बिग ब्रेकिंग टूंडला
थाना टूंडला क्षेत्र के ग्राम जाजपुर के प्राथमिक विद्यालय में हुई लाखों की चोरी
रात के अंधेरे में चोरों ने चटकाएं प्राथमिक विद्यालय जाजपुर के ताले
ग्राम प्रधान ने बताया कि हर वर्ष विद्यालय में होती है चोरी
प्रधान ने बताया कि विद्यालय के बगल में शराब का ठेका होने के कारण विद्यालय के इर्द-गिर्द घूमते हैं शराबी व अराजक तत्व
प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रोजेक्टर,सिस्टम,खाद्यान्न समेत हुई है लाखों की चोरी
ग्रामीणों ने बताया कि बगल में बने शराब के ठेके की बन्द होने की नहीं है कोई टाईमिंग
पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किया विद्यालय का निरीक्षण की पूछताछ
सीओ टूंडला अनिवेश कुमार व टूंडला थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा ने किया विद्यालय का निरीक्षण
रिपोर्ट – कमर अहमद टूंडला