मथुरा समविद गुरुकुलम सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिली बालिका सैनिक स्कूल की मान्यता
वृन्दावन ( ब्यूरो मथुरा )
वात्सल्य ग्राम स्थित समविद गुरुकुलम हायर सेकेंडरी स्कूल को रक्षा मन्त्रालय द्वारा संचालित सैनिक स्कूल सोसाइटी (एस एस एस) ने स्कूल को कक्षा 6 से बालिकाओं के लिए सैनिक स्कूल की मान्यता प्रदान की है ।समविद गुरुकुलम विद्यार्थियों को आधुनिक पाठ्यक्रम के साथ वैदिक शिक्षा भी प्रदान करता है, जिससे बच्चों में कर्तव्य भावना और राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता, शैक्षणिक उत्कृष्टता, राष्ट्रभक्ति और कौशल विशिष्टता का समग्र विकास होता
साध्वी ऋतम्भरा द्वारा संचालित इस विद्यालय में सीबीएसई शिक्षा के साथ वैदिक ज्ञान की कक्षाएं भी लगाई जाती हैं ताकि बेटियां हर क्षेत्र में सवल बन सकें। छात्राओं को स्वावलम्बी, अनुशासित एवं राष्ट्र भक्त बनाने की दृष्टि से यहाँ एनसीसी की ट्रेनिंग पहले से ही दी जा रही थी। इसके साथ ही वृन्दावन का नाम सैन्य शिक्षा जगत में राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो गया है। सैनिक स्कूल मान्यता मिलने पर छात्राओं में हर्ष की लहर दौड़ने लगी। संविद गुरुकुलम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, को केवल बेटियों के लिए संचालित सैनिक स्कूल की मान्यता प्राप्त हुई है। अब मथुरा वृंदावन में स्थित समविद में बालिकाएं कक्षा 6 से सैन्य शिक्षा ग्रहण कर सकेगीं। समविद की स्थापना 2005 में हुई है। 2017 से एनसीसी प्रारम्भ हुई कक्षा 9 से 12 तक 35 बेटियां इस समय एनसीसी में हैं। इस समय स्कूल में प्ले से लेकर इन्टर तक संख्या लगभग 900 है जबकि समविद स्कूल की दूसरी ब्रांच नालागढ़, हिमाचल प्रदेश में है जिसमें लड़के पढते हैं जिसे 2021 में सैनिक स्कूल की मान्यता मिल चुकी है जहाँ 287 छात्र सैनिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं शुक्रवार को दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारत की स्त्री की गौरव गरिमा उसके शील में है किन्तु अब बेटियों को भी सवल और सक्षम बनने की आवश्यकता है भारत में समविद गुरुकुलम स्कूल को सैनिक स्कूल की मान्यता प्राप्त हुई है यह मथुरा-वृन्दावन के लिए गौरव की बात है।अब समविद की बेटियां सोने से कुन्दन बनेगी। सैनिक प्रशिक्षण के साथ वह एक दक्ष सैनिक बनेगी और बेटों के साथ बेटियां भी देश की सीमाओं पर दुश्मनों से लोहा लेंगी। बेटियों में भी शत्रुओं को मिट्टी में मिलाने का सामर्थ पैदा होगा।
इस अवसर पर समविद के अध्यक्ष संजय भैया जी, निदेशिका सुमन लता, शिक्षा निदेशिका नूतन चन्द्रा, प्रधानाचार्या डा कल्याणी दीक्षित, वात्सल्य ग्राम अध्यक्ष सी बी पटोदिया, उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक सरीन, मुख्य प्रबंधक स्वामी सत्यशील, प्रबंधक कुलभूषण गुप्ता, महेश गर्ग आदि उपस्थित रहे । पत्रकार वार्ता का संचालन उमाशंकर राही ने किया