Report Zeeshan ahmad mathura
मथुरा योगीराज श्री कृष्ण की जन्म स्थली में जादूगर अपनी कला से जहां बच्चों का मनोरंजन करेंगे वही जादू दिखा कर जनता को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर भी करेंगे शुक्रवार से बीएसए कॉलेज के सामने रीजेंसी गार्डन में होने वाले जादू शो कार्यक्रम से पूर्व आयोजित पत्रकार वार्ता में जादूगर डीके भारत ने बताया कि जादू की कला भारत की प्राचीनतम 64 कलाओं में सर्वोपरि है लेकिन दुर्भाग्य से यह धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है जो कि चिंतनीय है इस साल कला को जिंदा रखने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे जादू में कोई भूत प्रेत या देवी शक्ति नहीं होती यह मात्र स्वास्थ्य मनोरंजन की कला है यह चीज को आंखों से देखा जाता है पर दिमाग समझ ना पाए उसे जादू कहते हैं जादूगर ने बताया कि उसकी तीसरी पीढ़ी जादू का खेल दिखा रही है उनके दादा विश्व प्रसिद्ध जादूगर प्रो जगदीश सिंह ने 1944 में पहला शो किया था उसके बाद उनकी विरासत को पिता ओम सिंह ने 1970 में आगे बढ़ाया शुक्रवार से प्रारंभ होने वाले जादू शो में हवा में नाचती छड़ी डायनासोर का हंगामा जिंदा इंसान के तीन टुकड़े कर उन्हें जोड़ देना लड़की का खूंखार भेड़िया बन जाना आदि कई जादू के कार्यक्रम दिखाए जाएंगे पत्रकार वार्ता में जादूगर भारत के अलावा मैनेजर बंटी निनानिया सीनियर मैनेजर ओम सिंह आदि मौजूद थे
मथुरा में 7 तारीख से शुरू हो रहे जादूगर डीके भारत प्रेस वार्ता करते हुए