मथुरा | श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर इस वर्ष करीब 50 लाख श्रद्धालु यहां आने का अनुमान है | 25 से 27 तक मथुरा वृंदावन गोकुल नंदगांव दाऊजी बरसाना में भारी भीड़ रहेगी |
रविवार से भीड़ इकट्ठा होने के कारण पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और यातायात के लिए भी प्लान तैयार कर लिया है | इस बार 45 से 50 लाख के करीब श्रद्धालु 25 से 27 अगस्त तक मथुरा में रहेंगे |
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी शैलेश कुमार पांडे के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा व ट्रैफिक और भीड़ को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है | आज से लागू हो जाएगा | पिछली बार लगभग 45 लाख लोग आए थे | इस बार जन्माष्टमी दो तिथियां में मनाई जाएगी | मथुरा में जन्मभूमि पर 26 अगस्त की रात और वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 27 की रात जन्माष्टमी उत्सव होगा |