बुढ़ान सैयद विद्यालय ने निकाली स्कूल चलो अभियान के तहत रैली,आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे आदि नारे सहित निकाली रैली
कागारौल/आगरा । आज दिनांक 4/3/25 को बेसिक विद्यालय बुढान सैयद आगरा में प्रधानाध्यापक राजीव वर्मा के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के तहत वजीरपुरा,घटिया आजम खां,संजय प्लेस,मंडी सईद ख़ां एवं नाला बुढ़ान सैयद क्षेत्र में विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं सहित आरबीएस डिग्री कॉलेज,आगरा के बी एड छात्र-छात्राओं ने व्यवस्थित तरीके से रैली निकाली। सभी बच्चों ने हाथों में बैनर और तख्ती पर आधी रोटी खाएंगे,स्कूल जरूर जाएंगे,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सब पढ़ें सब पढ़ें,शिक्षा है सबका अधिकार सहित नारे लगाते हुए रैली निकाली और अविभावकों से सरकार द्वारा मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं के बारे में समझाया और एक अप्रैल को अपने बच्चों को नवीन नामांकन के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं यूटा आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने आर बी एस डिग्री कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा विद्यालय हित में किए गए कार्यों की जमकर सराहना की और संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ बी बी सिंह द्वारा आगरा नगर के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों द्वारा पठन पाठन कराए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। रेली की समस्त व्यवस्था को विद्यालय की सहायक अध्यापिका कल्पना,आरबीएस डिग्री कॉलेज,आगरा से बी एड,एम एड संकाय से हिमांशु,अमित कुमार,निमिषा,भावना,अंकित कुमार,अमित यादव,मुकेश आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा
आगरा