रिपोर्ट ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा खजानी वेलफेयर सोसाइटी मानवता के क्षेत्र में हमेशा बढ़ चढ़कर कार्य करती है और किसी भी समस्या में जब हमारा क्षेत्र आता है तो अपने जी जान लगाकर उसके सदस्य प्रशासन के साथ मिलकर समस्या के समाधान में जुटजाते है। इसी श्रखाला में कल से ही बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की बाग डोर खजानी वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने संभाल ली है ।
वह लगातार शिविरों में जाकर भोजन की व्यवस्था करा रहे हैं और वहां पर जो लोग रुके हुए उनकी जरूरत पूछ कर उन्हें पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।
सोसायटी के पदाधिकारी डॉक्टर हरिमोहन माहेश्वरी, श्वेता राठी, आभा माहेश्वरी,शोभित महेश्वरी, विकास राठी और अन्य सभी पदाधिकारी तन मन धन से बाड़ पीड़ितों हेतु भोजन और मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कराने में जुटे हुए हैं
सचिव शिप्रा राठी ने कहा कि मेरा मथुरा नगर वासियों से आवाहन है कि इस समय हमारे ठाकुर जी की मथुरा नगरी संकट में है और हम सब से मदद चाहती है तो आइए हम सब मिलकर इस बुरे दौर को खत्म कर दें।🙏🙏