फतेहपुर सीकरी । थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजस्थान सीमा से सटे किसान के बाजारा के खेत में रंजिशन पड़ोसी राजस्थान के ग्रामीण द्वारा आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को सूचना दी गई है । पुलिस में जांच के बाद किसान को कार्रवाई का भरोसा दिया है । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दाउदपुर निवासी किसान बने सिंह पुत्र चिरंजी ने बताया कि मेरे खेत में करीब ढाई बीघा बाजारा की फसल पककर तैयार खड़ी थी जिसे काटने की तैयारी चल रही थी तभी भरतपुर राजस्थान थाना गहनोली मोड गांव गढ़ी बुराना निवासी साहब सिंह गुंजारी पुत्र हाकिम ने बाजारा के खेत में आग लगा दी जिससे पूरी फसल जलकर नष्ट हो गई पक कर तैयार हुई फसल के जलकर राख हो जाने से किसान परेशान है पुलिस ने किसान को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है ।
रिपोर्ट -गोविन्द शर्मा 





