बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस का पर्व
थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ द्वारा कस्बे में निकाली गई तिंरगा यात्रा
अछनेरा थाना परिसर में फहराया गया आजादी का तिरंगा
इंदिरा आरके इंस्टीट्यूट के बच्चे एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता रही परिसर में मौजूद
आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया आजादी का राष्ट्रीय पर्व
थाना परिसर में पुलिस स्टाफ और स्कूल के आए बच्चो ने गए राष्ट्रभक्ति गीत
पुलिस के द्वारा बुलाये गए क्षेत्र के संभ्रांत लोगो ने किया थाना पुलिस का धन्यवाद
अछनेरा प्रभारी ने आए हुए सभी लोगो का जताया आभार।
रिपोर्ट -गोविन्द शर्मा