*बजरंगियों ने बंद कराई मीट बिक्री कर रहे लोगों की दुकानें*
अछनेरा रिपोर्टर गोविन्द शर्मा
किरावली/ रविवार को हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने भगवान शिव को समर्पित श्रावण के पावन मास के दौरान मुर्गे ,बकरे की मीट व बिरयानी की खुली दुकानों को क्षेत्रीय पुलिस को सूचना देकर बंद कराया । आगरा जयपुर मार्ग पर मुर्गे बकरे मीट तथा बिरियानी की दुकान पर धड़ल्ले से बिक्री की जा रही हैं। और श्रावण के पावन मास में भक्त जनों द्वारा यही से कवाड़ों को लेकर इसी मार्ग से निकालना रहता है। ऐसी गतिविधियों को देख बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चौकी प्रभारी मनोज नागर को सूचना दी । सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कार्यवाही करते हुए उक्त दुकानों को बंद कराया तथा दुकान संचालकों को चौकी ले गए। उल्लेखनीय है कि हिंदूवादी ने उपजिलाधिकारी सचिन राजपूत को श्रावण के पावन मास प्रारंभ होने से पूर्व ज्ञापन देकर सुनिश्चित किया गया था की इस पावन मास के दौरान मुख्य मार्ग , मंदिरों की तरफ जाने वाले रास्तों तथा यहां से कावड़ यात्रा निकले वहा मीट बिरियानी, अंडे आदि की बिक्री को निषेध कर दिया जाए ।