फोन करके बुलाया युवक, मार दी गोली , मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार को भेजा आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस
फतेहपुर सीकरी । थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी नहर पर फोन कर युवक को बुलाया बातचीत के दौरान कहां सुनी होने पर युवक में तमंचे से गोली मार कर अपाचे सवार बदमाश युवक भाग निकले । युवक में गोली मारने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी भेजा जहां युवक का उपचार कराया गया है । पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है । घटना शनिवार शाम 4 बजे करीब की है थाना क्षेत्र के गांव हसपुरा निवासी युवक चांद मोहम्मद पुत्र बट्टतो को थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिरौली निवासी उसके रिश्तेदार इरफान ने फोन करके उनदेरा मई गांव के बीच बड़ी नगर पर बुलाया जहां बातचीत के दौरान चांद मोहम्मद के हाथ में तमंचे से गोली मार दी जिससे वह वहीं गिर पड़ा । फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई , घटना कर आरोपी युवक अपाचे से भाग निकले ।सूचना मिलने पर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई जहां घायल को उपचार भेजते हुए गोली मारने वाले युवकों की तलाश की जा रही है । हसपुरा गांव की ग्रामीणों के अनुसार मामले में किसी महिला के पीछे घटना को अंजाम दिया गया है