Report Zeeshan Ahmad Mathura
मथुरा। सोमवार की शाम के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की फेयरवेल पार्टी के नाम रही। फेयरवेल पार्टी में जूनियर्स छात्र-छात्राओं ने 2017 के अपने सीनियर्स को विदाई दी। लगभग साढ़े 10 बजे तक चली इस फेयरवेल पार्टी में जहां छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया वहीं सीनियर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में अपने सेवाभाव का संकल्प दोहराया।
फेयरवेल पार्टी के दौरान रैम्प पर कैटवॉक, डांस, स्पीच और अपनी अदाओं के जादू से छात्र-छात्राओं ने सभी का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान कई छात्र-छात्राओं ने अपनी पसंद के गीतों पर जमकर डांस किया। कैटवॉक का कार्यक्रम शुरू होते ही पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कैटवॉक में छात्राओं ने एक-एक कर अपना जलवा बिखेरा। इस दौरान कई छात्र-छात्राओं ने मंच से अपने उन अनुभवों को भी साझा किया जो पढ़ने के दौरान उन्होंने संस्थान से ग्रहण किए। फेयरवेल पार्टी में जहां मस्ती और धमाल रहा वहीं विदाई के समय कुछ छात्र-छात्राओं की आंखें भी नम देखी गईं। सीनियर्स छात्र-छात्राओं ने उनकी विदाई को यादगार बनाने के लिए अनन्या भदौरिया, भाविन त्रिवेदी, प्राची खण्डेलवाल, नितिन दीक्षित, प्रियांशी गहलोत, पूर्णिमा प्रशांत आदि की मुक्तकंठ से सराहना की। अंत में निर्णायकों द्वारा डॉ. अभिषेक पांडेय को मिस्टर फेयरवेल तथा डॉ. भावना को मिस फेयरवेल घोषित किया गया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने 2017 बैच के छात्र-छात्राओं से अपने संदेश में कहा कि चिकित्सा शिक्षा ग्रहण कर जब छात्र-छात्राएं चिकित्सक हो जाते हैं तो समाज के प्रति उनका उत्तरदायित्व और बढ़ जाता है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि केवल धनार्जन के लिए चिकित्सा न की जाए बल्कि सदैव गरीबों व असहायों की सेवा का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है, यही सच्ची मानवता भी है।
फेयरवेल पार्टी में के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने अपने संदेश में कहा कि छात्र-छात्राओं ने शिक्षण के दौरान जो कुछ भी सीखा है, उस पर ईमानदारी से अमल करेंगे ऐसा उन्हें विश्वास है। डॉ. अशोका ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र सेवाभाव का पर्याय है, समाज को आप जैसे होनहार चिकित्सकों से बहुत अपेक्षाएं हैं, उम्मीद है कि आप लोग अपनी कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव से समाज में एक नजीर स्थापित करेंगे। संस्थान के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा जीएम अरुण अग्रवाल ने 2017 बैच के छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।