फिरोजी मखमल हिंडोले में विराजमान होकर ठा द्वारकाधीश ने अपने भक्तों को दिए दर्शन*
- *फिरोजी मखमल हिंडोले में विराजमान होकर ठाकुर द्वारकाधीश ने अपने भक्तों को दिए दर्शन

मथुरा मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि पूरे सावन मास में यह क्रम जारी रहेगा और नित्य प्रति ठाकुर जी अलग अलग हिंडोले में विराजमान होकर दर्शन देंगे
कल दिनांक 7 तारीख को केसरी हिंडोला में विराजमान होकर ठाकुर जी अपने भक्तों को दर्शन देंगे
अतः समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि दर्शन कर पुण्य के भागी बने
- Advertisement -