रिपोर्ट गोविन्द शर्मा फायरिंग से दहला सीकरी , फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, तीन को लिया हिरासत में कई दिन से दो पक्षों में चल रहा है विवाद फतेहपुर सीकरी । थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे किनारे मोड बाईपास पर दो पक्षों में विगत दो-तीन दिन से चल रहे विवाद व तनातनी के बाद के चलते फायरिंग हुई, जिससे सनसनी फैल गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को विरासत में लिया है । फायरिंग की घटना देर शाम की है जहां उनदेरा हाल निवासी दूरा रोड मोड़ बाईपास बबलू कुशल पुत्रगण सबल सिंह , आकाश पुत्र बबलू , सत्कार पुत्र प्रबल सिंह , पुष्कर पुत्र प्रबल सिंह व अन्य 10 से पंद्रह लोगों व जाजऊ हाल निवासी मंडीगुड नगर समीप मुकेश ,अशोक ,नरेश पुत्रगण वीरी सिंह, चिंटू पुत्र मुकेश समेत अन्य में चार दिन पूर्व 24 जुलाई को हुई घटना के रंजिशन कई राउंड फायरिंग हुई , कई राउंड हुई फायरिंग से हाइवे पर सनसनी फैल गई, फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से सात लोगों को हिरासत में लिया है , सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य फायरिंग व मारपीट करने वालों की पहचान कराई जा रही है । थाना पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों की पहचान के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।