*प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक इकाई अछनेरा का निर्वाचन हुआ सम्पन्न* 

*प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक इकाई अछनेरा का निर्वाचन हुआ सम्पन्न*

 

*चौधरी सुरजीत सिंह 2014 से लगातार तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए*

 

– *चौधरी सुरजीत सिंह अध्यक्ष, लोकेंद्र शर्मा ब्लॉक मंत्री और रानू बहादुर बनी कोषाध्यक्ष*

 

अछनेरा -दिनांक 20 फरवरी 2025 दिन गुरुवार को विकास खंड अछनेरा की प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई का चुनाव बीआरसी प्रांगण अछनेरा में संपन्न हुआ जिसमें विकास खंड के 400 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने निर्वाचन में भाग लिया। निर्वाचन निर्धारित नियमों का पालन करते हुए संपन्न कराया गया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चौधरी सुरजीत सिंह, लोकेंद्र शर्मा ब्लॉक मंत्री,और रानू बहादुर कोषाध्यक्ष , महिला उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा, संगठन मंत्री रजनी कुमारी, नाम पर सहमति बनी। अंत में सर्वसम्मति से चुनाव पर्यवेक्षक केके इंदौलिया एवं चुनाव अधिकारी दिगम्बर सिंह और योगेश चाहर ने उक्त को निर्वाचित घोषित किया। चौधरी सुरजीत सिंह के अध्यक्ष बनने पर ब्लॉक के शिक्षकों में भारी उत्साह देखने को मिला। चौधरी सुरजीत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए गए और प्राथमिक शिक्षक संघ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने की आशा शिक्षकों ने व्यक्त की।

इस अवसर पर जनपदीय पदाधिकारियों में बृजेश शुक्ला सह संयोजक , सुखवीर सिंह चाहर, योगेश चाहर, डॉ सोनवीर चाहर, विजयपाल नरवार, मांगीलाल गुर्जर, प्रदीप यादव, पवन भगौर , डॉ जगपाल चौधरी, राजेश रावत जैसे गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

बलवीर सिंह, के पी सिंह , अवनेश कुमार, अरविंद परिहार, बलदेव सिकरवार, प्रशांत राजपूत, चंद्रशेखर , पुष्कर सिंह, मंजीत चाहर, दुर्गेश लवानिया , देवेन्द्र नरवार, अमित दुबे, चतर सिंह, अशोक जादौन, अभय चौधरी, दिलावर सिंह, भरत सिंह, जागीर सिंह, ऊषा चाहर, राजकुमार शर्मा, दिनेश कुमार, सुरेश शर्मा, जोदन सिंह, दिगम्बर सिंह, धर्मवीर सिंह, बनवारी, दिनेश परिहार, मुकुल चौधरी, प्रदीप कुमार, कृष्ण मुरारी, ओमवीर सिंह, दिलीप यादव, राजीव कुमार सोलंकी आदि सैकड़ों शिक्षक ने उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles