बंदरो के आतंक से राहत दिलाने हेतु प्रयास करें प्रशासन आंदोलन की तैयारी करेगी जनता
वृदावन ( मदन सारस्वत )लूटेरिया हनुमान मंदिर में हनुमत आराधन मंडल एवं विश्व वैष्णव सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में बंदरों से व्याप्त आतंक से मुक्ति के लिए सुंदरकांड का पाठ किया। इस अवसर पर पंडित सुरेश चंद शर्मा एवं रमेश शास्त्री जी ने कहा कि बंदरों ने अपने आतंक से निवासियों का रहना कठिन कर दिया है न केवल राहगीरों से सामान ही नही छुड़ाते उन्हें काट कर घायल भी करने लगे हैं ।डॉ मनोज मोहन शास्त्री एवं महेश भारद्वाज जी ने कहा कि छतों पर कपड़े सुखाना व दरवाजे खुले छोड़ना भी मुश्किल कर रखा है समान उठा ले जाना,चश्मा ले जाना आदि के अलावा बंदरों द्वारा छत से धक्का देने से प्राणियों की जाने भी चली गई हैं।पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ एवं आचार्य बद्रीश जी ने कहा कि बंदरों को पकड़ने का अभियान प्रशासन द्वारा चलाया गया परंतु उसे बंद करके प्रशासन ने नागरिकों को अंधविश्वास में रखा बंदरों का आतंक ज्यों कि त्यों बना है। आचार्य आनंदबल्लभ गोस्वामी एवं योगेश द्विवेदी ने कहा कि हनुमान मंदिर में हनुमत आराधन मंडल द्वारा सुंदरकांड का पाठ प्रशासन को सीधी चेतावनी है कि वह बंदरों के आतंक से राहत दिलाने हेतु सतत प्रयास करें अन्यथा की स्थिति में जन चेतना अभियान प्रारंभ कर आंदोलन करना पड़ेगा ।मुकेश सारस्वत निगम के उपसभापति ने कहा कि बंदरों की भडती संख्या जन जीवन के लिए घातक बनती जा रही है,राह में निकलने वाले लोगो को काटते हैं जबकि इस घटना से प्रशासन भली भांति परिचित हैं कई अधिकारी भी बंदरों के आतंक के शिकार हो चुके हैं परन्तु इस विषम समस्या का समाधान नहीं निकलते।आचार्य मारुति नंदन वागीश एवं विपीन बापू ने कहा कि सुनरख के निकट बंदर सफारी बनायी गयी थी,बैठकें भी हुई,और समाधान भी निकाले गए,परंतु सब ठंडे वस्ते मे डाल दिए गए,कोई खास अमल नहीं किया गया। अनिरुद्ध महाराज,देवांशु गोस्वामी, पंडित बिहारी लाल शास्त्री, रसिक बिहारी शास्त्री,आचार्य यदुनन्दन,अवध किशोर व्यास,पंडित अमित भारद्वाज,प्रमोद गौतम,अमर बिहारी पाठक,बनवारीलाल शर्मा,अशोक अज्ञ,विनोद बिहारी शर्मा,आचार्य राजेश पाठक,राजू द्विवेदी,साध्वी शांता माता,श्याम सुंदर बृजवासी,आचार्य शिवांश भाई मिश्र,भगवत किशोर व्यास,मुकेश मोहनआचार्य राम निहोर द्विवेदी,स्वामी रामशरण शर्मा,स्वामी गिरिराज प्रसाद,धर्मवीर व्यास जी, शैलेशखंडेलवाल,विपिन त्रिपाठी,आचार्य बुद्धि प्रकाश शास्त्री, विपिन बापू,दिनेश शर्मा, संजय पंडित पाराशर,अखिलेश गौड,सुमंत कृष्ण शास्त्री,स्वामी सुबोधानंद महाराज,गौरव शर्मा,पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री,कपिल मिश्रा,पूरन पाल,किरण खंडेलवाल,ज्योति शर्मा,पंडित शशिकांत शास्त्री,राजेश कृष्ण सारस्वत,श्री विनय त्रिपाठी जी,श्री युगल किशोर कटारे,आचार्य राजेंद्र महाराज,आचार्य करुणा शंकर,राजेश पाठक,संतोष चरुर्वेदी, अविनाश शर्मा, नेत्रपाल शास्त्री,प्रिया शरण भक्तमाली,बनवारीलाल गौड़,योगेश गौतम,एम डी व्यास,,राजीव तिवारी,आदित्य शर्मा,सौरभ शर्मा,सुधीर शुक्ला,जगदीश शास्त्री,सेतु शर्मा,सर्वेश तिवारी,मनीष झा,जानकी शरण,ब्रजेन्द्र भाई कौशिक, डॉ राम दत्त,धीरेंद्र तिवारी,अश्विनी मिश्रा,मधुमंगल दास,शिव दयाल शर्मा,प्रभाकर झा,श्री नारायण शुक्ला, आशु बल्लभ,विवेक गोस्वामी, प्रियेश गोस्वामी,मुकेश गोस्वामी,चंद्र मोहन जायसवाल आदि उपस्थित रहे l