REPORT MADAN SARSWAT MATHURA
मथुरा। एएनटीएफ आपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक अभियुक्ता सहित दो सक्रिय तस्कर गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से तीन कुन्टल पचास किलो अवैध गाजा जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ 75 लाख रुपये एवं एक वैगन आर कार, एक अपाचे मोटर साइकिल व लगभग 100 ग्राम पीली धातु के आभूषण की कीमत लगभग पांच लाख 50 हजार रुपये तथा एक लाख 70 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। एएनटीएफ आगरा जोन आगरा एवं थाना राया की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के तेजवीर सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम पडरारी थाना राया को बलदेव रोड पडरारी बम्बा पटरी से गिरफ्तार किया। अभियुक्त निवासी ग्राम पडरारी थाना राया को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। थाना राया में धारा 8, 20, 29, 37, 60 एनडीपीएस एक्ट 1985 का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के मुताबिक ये लोग गिरफ्तार अभियुक्त गांजे को उड़ीसा से तस्करी कर मंगवाते थे और दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में मुख्यतः जनपद मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़ में खपाते थे। किशनपाल पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम दरवै थाना मांट फरार है।