रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा पुष्पांजलि उपवन कॉलोनी के सी ब्लॉक के तिकोने पार्क में बने सीवर टेंक की छत गिरी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुष्पांजलि उपवन रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ सत्येंद्र कुमार यादव ने कहा है कि यह बिल्डर नगर निगम एवं एमबीडीए की लापरवाही को दर्शाता है पिछले 1 वर्ष से लगातार नगर निगम से शिकायत की जा रही है कि कॉलोनी के पार्कों में बनाए गए चार सीवर टेंको में से 3 की छतें पहले ही टूट चुकी है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया गया है सी ब्लॉक की पानी की टंकी का छज्जा पिछले 4 माह से टूट कर गिर रहा है टंकी को गिराने के आदेश के बाद भी नगर निगम ने टंकी का दोस्ती ध्वस्ती करण नहीं कराया है