पुलिया निर्माण में कैबिनेट मंत्री के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन
जिलाधिकारी ने डीआरएम को लिखित रूप से कराया अवगत
आगरा। मलपुरा क्षेत्र के जारुआ कटरा से धनौली मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया की कम चौड़ाई को लेकर ग्रामीणों को होने वाली असुविधा के दृष्टिगत कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या द्वारा उठाए गए कदम के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।
आपको बता दें कि कीठम से भांडई तक रेलवे द्वारा नवीन रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इसी मार्ग पर जारूआ कटरा से धनौली मार्ग पर बन रही पुलिया का भी निर्माण हो रहा है। विगत में ग्रामीणों द्वारा इस विषय को लेकर कैबिनेट मंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराया था। ग्रामीणों के मुताबिक मौके पर मंडी समिति की जो रोड है, उसकी चौड़ाई 9 मीटर है, जबकि रेलवे द्वारा इसी मार्ग पर बनाई जा रही पुलिया की चौड़ाई सिर्फ 6 मीटर है। 6 मीटर की पुलिया यातायात के लिए नाकाफी साबित होगी। ग्रामीणों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ेगा। बताया जाता है कि ग्रामीणों की ज्वलंत समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे। कैबिनेट मंत्री के निर्देशानुसार जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए रेलवे डीआरएम को पत्र लिखकर पूरी स्थिति से अवगत कराया है। क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग के अनुरूप 9 मीटर की पुलिया के निर्माण की मांग की गई है। इस मामले में कैबिनेट मंत्री के पुत्र अभिनव मौर्या ने बताया कि कैबिनेट मंत्री द्वारा लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है। शीघ्र ही ग्रामीणों को राहत मिलते हुए उनकी मांग के अनुरूप कार्य होगा।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा