परिषदीय बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिक्षा विभाग द्वारा रोटरी क्लब आगरा न्यू के सहयोग से लगायें जायेंगे निशुल्क कैम्प

आगरा । शिक्षा विभाग नगर क्षेत्र आगरा एवं रोटरी क्लब आगरा न्यू के सहयोग के द्वारा शीतकाल में विभिन्न रोगों से ग्रसित परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के स्वास्थ्य के परीक्षण हेतु एक निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन कंपोजिट विद्यालय न्यू आगरा में किया गया, जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा बच्चों का परीक्षण कर उनका मेडिकल सलाह दी गई, मेडिकल कैंप का विधिवत्त उद्घाटन शिक्षा विभाग के एआरपी कर्ण सिंह धाकड़ एवं रोटरी क्लब आगरा न्यू के प्रेसिडेंट डॉ. अशोक दौनेरिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया,कैम्प में डॉ. अजय अरोड़ा(बाल रोग), डॉ. कोस्तुब साने (नेत्र रोग), डॉ. बी. के. सोनकर (चर्म रोग) और डॉ. कुशल सिंह (दंत रोग) ने लगभग 250 बच्चों व उनके अभिभावको के स्वास्थ्य का परिक्षण किया गया, कार्यक्रम की व्यवस्था विद्यालय के शिक्षकगण प्रीती सक्सेना, वीरेश कुमार,दीपा दीवान, उषा सेंगर, इंद्रा सोनी व दिशांत द्वारा की गई,कैम्प के सयोजकता मो, रेहान व डॉ. कुशल सिंह द्वारा की गई,कार्यक्रम में यतेश कुमार और पवित्र शर्मा रोटरी क्लब आगरा न्यू संस्था के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर गोविन्द शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles