चुनरी मनोरथ व कुंनवारा के साथ अंतगृहि परिक्रमा का हुआ शुभारंभ
मथुरा पुष्टिमार्गीय संप्रदाय की तृतीय पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 डॉ वागिश महाराज के द्वारा प्रातः काल मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश महाराज मंदिर से शोभायात्रा के रूप में राजा घाट स्थित चुनरी मनोरथ का आयोजन प्रारंभ हुआ और श्री महाराज द्वारा पूजन करके मां यमुना को चुनरी धराइ गई उसके बाद कुनवाडा का आयोजन हुआ 3:30 बजे तक अंतगृहि कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें सभी वैष्णव गाजे बाजे के साथ महाराज श्री के साथ अंतगृहि परिक्रमा करने के लिए गए कल प्रातः काल यात्रा मधुबन के लिए प्रस्थान करेगी और रास्ते में आने वाले सभी तीर्थ स्थलों के दर्शन करते हुए मधुबन पर महाप्रभुजी की बैठक झारी संस्कार करके मधुबन में ही मुकाम रखेगी यह जानकारी ब्रज यात्रा के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने दी.