पंचायतकर्मियों ने अनाधिकृत रूप से स्कूलों में किया निरीक्षण तो बीडीओ कार्यालयों का घेराव करेगा

पंचायतकर्मियों ने अनाधिकृत रूप से स्कूलों में किया निरीक्षण तो बीडीओ कार्यालयों का घेराव करेगा यूटा,खेरागढ़ में पंचायत सचिव के द्वारा छात्रों को दंडित करने से खफा सैंकड़ों शिक्षकों ने विकासभवन पर किया प्रदर्शन,डीडीओ को दिया ज्ञापन

 

कागारौल/आगरा। बेसिक शिक्षा परिषद की नियमावली को धता बताकर परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण करने वाले पंचायतकर्मियों पर अंकुश नहीं लगाया तो जनपदभर के शिक्षक बड़ा आंदोलन करते हुए बीडीओ कार्यालयों का घेराव करेंगे। उक्त चेतावनी आज यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के वैनरतले विकास भवन पहुंचे आक्रोशित शिक्षकों ने एक स्वर में दी।

दो दिन पूर्व खेरागढ़ ब्लॉक में पंचायत सचिव के द्वारा एक विद्यालय में निरीक्षण कर तानाशाही रूप से बच्चों को दंडित किया गया था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। घटना के बाद जहां अभिवावकों ने विद्यालय में हंगामा किया वहीं आज शिक्षक संगठन यूटा के मण्डल अध्यक्ष केशव दीक्षित, जिलाध्यक्ष के०के० शर्मा एवं जिला महामंत्री राजीव वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में भारी संख्या में शिक्षकों ने संजय प्लेस स्थित विकास भवन पहुँचकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) राकेश रंजन को ज्ञापन देते हुए पंचायतकर्मियों के अनाधिकृत रूप से बिना प्रधानाध्यापक की अनुमति के विद्यालय में निरीक्षण करने पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अनुशासन बनाये रखने की जिम्मेदारी अध्यापकों की है न कि पंचायतकर्मियों की। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायतकर्मियों के तानाशाही रवैये से बच्चों में भय फैलता है तथा शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होती है।

इससे पूर्व संगठन के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौंड से मुलाकात कर मानव संपदा पोर्टल पर आ रहे व्यवधान के कारण चयन वेतनमान हेतु ऑफलाइन किये गए आवेदनों के निस्तारण तत्काल करने तथा होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए माह फरवरी का वेतन हर हालत में आगामी तीन दिन में निर्गत करने की मांग की।

इस दौरान यूटा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चाहर, कोषाध्यक्ष अशोक जादौन, प्रवेश शर्मा, आनंद शर्मा, पूजा खंडेलवाल, अमित राजौरिया, सोनम शर्मा, नीलम सिंह, मंजीत सिंह, निधि वर्मा, सुशील शर्मा, शिव सिंह, अशोक शर्मा, निधि श्रीवास्तव, ज्योति माहेश्वरी, नीतेश शर्मा, भुजवेंद्र सिकरवार, ओमवीर गुर्जर, अनिल शर्मा, अजबकिशोर, कल्पना दुबे, नरेश चौधरी, प्रशांत, नीता शुक्ला, संजीव शर्मा, बबली ब्यास,गीता, तरुण चाहर, पूनम शर्मा, सुशील जायसवाल, प्रमिला सिंह, देवेश शर्मा, सौरभ, रोहित, अतुल, मयंक सारस्वत, चरन सिंह, विजेन्द्र तिवारी, राहुल, ब्रजेश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles