वृंदावन एलर्ट सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को न्यूज मेकर्स नवाजा गया। इस मौके पर ब्रज की सांस्कृतिक छटाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रुक्मणि विहार स्थित एक निजी होटल में आयोजित न्यूज मेकर्स अवॉर्ड्स 2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर विनोद अग्रवाल , गेल इंडिया के निदेशक शेर सिंह समाजसेवी बी डी अग्रवाल और पूर्व पीसीएस अंजनी कुमार सिंह ने भगवान श्री कृष्ण के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्चन कर किया। एलर्ट सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नीरज सिंह द्वारा समारोह की रूपरेखा पेश करने के बाद सम्मान समारोह का सिलसिला शुरू हुआ। जिसमें संगीत, कला,शिक्षा,व्यवसाय,पत्रकारिता ,पर्यावरण आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए न्यूज मेकर्स अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। महापौर विनोद अग्रवाल,उपसभापति मुकेश सारस्वत,एनवायरमेंट टेक्नो के प्रबंध निदेशक रवि लवानियाँ द्वारा मशहूर लोक गायिका डाक्टर कुसुम वर्मा, चित्रकार द्वारिका प्रसाद, शिक्षाविद के एन मोदी फाउंडेशन के ट्रस्टी संजय गुप्ता,जे पी यूनिवर्सिटी के प्रशासक अजीत तोमर,सांस्कृतिक संस्था बांसुरी के अध्यक्ष विनय गोस्वामी, व्यवसायी योगेश विज, शिक्षिका ललिता नागर,अयोध्या प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी,वरिष्ठ पत्रकार राशिद खान,मोहम्मद आसिफ को सम्मान पत्र और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसी क्रम में संत आनंद स्वरूप गंगाजी वाले बाबा, आचार्य मारुति नंदन वागीश,योगेश द्विवेदी, वैध हरिओम चतुर्वेदी,देवप्रकाश शर्मा, डाक्टर अशोक अग्रवाल,डाक्टर सी एम मवार आदि का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सरोज सिंह,राम राघव,हरेंद्र सिंह,राधारानी पांडेय,कुलदीप दीक्षित,पूजा सिसोदिया,रवि शर्मा,विष्णु शर्मा,निश्चय सिंह,निहित सिंह,जतिन कुमार आदि मौजूद रहे।संचालन प्रदीप बनर्जी ने किया।