*निर्धन कन्या के विवाह को भेट किया गृहस्थी सामान*
आगरा। समर्थवान सेवा समिति की ओर से नामनेर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर बुधवार को निर्धन कन्या के विवाह को गृहस्थी सामान भेट किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सीए गौरव अग्रवाल, सीए निकिता अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि रघु पंडित और प्रवीण अग्रवाल ने की।
संस्थापक पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि संस्था को जैसे ही पता चला कि एक निर्धन कन्या के विवाह करने में उनके मां-बाप को बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है तो देरी ना लगाते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने विवाह के योग सारी सामग्री देने का निर्णय लिया। निर्धन कन्या के विवाह हेतु जैसे फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, कूलर, सोफा, अलमारी, टेबल, मिक्सी, पंखा, प्रेस, ड्रेसिंग टेबल, डबल बेड, गद्दे, चौकी, तकिया इत्यादि सामान का उपहार स्वरूप सहयोग परिवार को दिया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र मिश्रा, अमित शर्मा, राजकुमार शर्मा, मनोरमा शर्मा, रेनू शर्मा, ऐके गुरु, माधव, रितु, दीक्षा, राजा, कृष्णानंद, स्नेहा, तरूशी, रीना, राकेश, रितम, अमृत, हार्दिक आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट -गोविन्द शर्मा
आगरा