रिपोर्ट जीशान अहमद मथुरा
मथुरा-परम पूज्य श्रीमद् जगद्गुरू पीपाद्वाराचार्य बलराम दास देवाचार्य महाराज ने ललित कुमार अरोड़ा के जन्मदिवस के अवसर पर गिर्राज फाइल्स प्रा0 लि0, वृन्दावन के सौजन्य से कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा आयोजित निःषुल्क नेत्र चिकित्सा षिविर के समापन समारोह के अवसर पर श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान, गोवर्धन रोड, मथुरा के प्रागंण में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मनुष्य का कार्य निबल एवं असहाय व्यक्तियों की सेवा करना है। समाज में रहकर दुःखी व विभिन्न रोगों से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करना, उन्हें उपचार हेतु धन की आवष्यकता की पूर्ति करना। उन व्यक्तियों को समय-समय पर उपचार प्राप्त होता रहे, इस कार्य हेतु समाज के परोपकारी व प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा षिविरों के माध्यम से उनके उपचार कराने का पुण्य कार्य किया जाता रहा है। प्रभु इन कार्य को देख अत्यन्त प्रसन्न होते है। उनकी अनुकम्पा उन व्यक्तियों के माध्यम से हम तक पहुँचाती है। ऐसे ही हमारे समाज सेवी ललित कुमार अरोड़ ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर नेत्र रोगियों का उपचार कराकर नेत्र ज्योति प्रदान करने का पुनीत कार्य किया। मैं ललित कुमार अरोड़ा को दीर्धायु की कामना के साथ साधूवाद देता हूँ साथ ही प्रभु से कामना करता हूँ कि यह इसी प्रकार के पुण्य कार्य निरन्तर करते रहे।
संस्था महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि ललित कुमार अरोड़ा के जन्मदिवस के अवसर पर गिर्राज फाइल्स प्रा0 लि0, वृन्दावन के सौजन्य से कल्याणं करोति द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आये 346 नेत्र रोगियों ने पंजीकरण कराकर परीक्षण कराया जिसमें से 101 नेत्र रोगियों के नेत्र ऑपरेषन कर नेत्र रोगियों हेतु पंलग, बिस्तर, दवा, चश्मा, भोजन की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क रूप से की गई।
निरूपम भार्गव जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
इस अवसर पर श्री उमाकान्त अग्रवाल जी, निदेशक, मै0 अग्रवाल पॉली प्लास्ट प्रा0 लि0, प्रवीण अग्रवाल, प्राचार्य, के. आर. डिग्री कॉलेज, कपिल, मूलचन्द गर्ग, प्रवीन भारद्धाज, सात्विक उपाध्याय, आनन्द शर्मा, आदि उपस्थित थे।