राशन लेकर घर लौट रहा था किशोर, गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया
अछनेरा थाना अछनेरा के अंतर्गत गांव रायभा में सुबह करीब 9 बजे दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक नाबालिग 17 वर्षीय लड़के को डंपर ने कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव रायभा में सुबह करीब 9 बजे 17 वर्षीय लड़के भानू पुत्र रामू, सिर पर रखकर घर के लिए सरकारी कोटे की दुकान से राशन ला रहा था जिसके सिर पर राशन रखा था और हाथ में टोस्ट का पैकेट था इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे बेकाबू डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे भानू की मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच डंपर टक्कर मारकर भाग रहा था उसने आनन फानन में न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल का बैरियर भी तोड़ दिया जिससे टोल पर भी बड़ी दुर्घटना घटित होने से बच गई
जिसकी सूचना वायरलेस के द्वारा थाना मलपुरा पुलिस को दी मलपुरा पुलिस ने उसे वहां पकड़ लिया वहीं घटना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना परिजनों को दी सूचना पर पहुंचे परिजनों और गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक का शव रखकर रोड जाम कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं। वहीं मृतक के परिजनों ने कहा है कि भानू सुबह घर से राशन लेने निकला था। राशन लेकर लौट रहे बच्चे को डंपर ने कुचल दिया वहीं इस दर्दनाक हादसे से मृतक की मां बेसुध हो गईं और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार एच एल चौधरी ने तत्काल किसान दुर्घटना बीमा के तहत मृतक के पिता को 5 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया इसके अलावा ग्राम प्रधान रवि शर्मा ने तत्काल 50 हजार रुपये की राशि दी तब जाकर परिजनों ने जाम खोला। वहीं चालक और डंपर को थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्टर – गोविन्द शर्मा