गरीबों को आजीवन मुफ्तभोजन कराना लक्ष्य , रवि बाबा
म
थुरा ।शीला देवी मानव सेवा निःशुल्क भोजन वितरण के शुभारंभ पर रवि बाबा नोहवार ने कहा कि जनसहयोग से गरीबों को आजीवन निशुल्क भोजन कराना उनका लक्ष्य है। पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से ही ऐसे ही आगे गरीबों को निशुल्क भोजन मिलता रहेगा। जिसके लिए वह प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रति दिन लगभग 700 से 800 लोगों को जिला अस्पताल, मंदिर, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर कार द्वारा गरीबों व असहायों को भोजन वितरण किया जाएगा। इतने बड़े कार्य को कोई अकेला व्यक्ति नहीं कर सकता है। जिसमें सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा एक दिन एक स्थान पर दर्शन करने गए और दर्शन के दौरान उन्होंने कार सेवा से भोजन वितरण होते देखा था। ओर अपनी माँ शीला देवी को बताया तो उन्होंने इस कार्य के लिए मुझे उत्साहित किया, शुभारंभ के अवसर वरिष्ठ सर्वश्रेष्ठ सबसे बड़ा गौरव सम्मान किया गया ,वही स्कूल के बच्चो को डॉ सोनिया द्वारा सम्मानित किया गया विशाल सम्मान समारोह एवं उद्घाटन में माँ शीलादेवी जनसेवा संस्थान में वलदेव विधायक पूरन प्रकाश , डॉ श्री अशोक अग्रवाल , नीरज चौधरी गृहमंत्रालय , राजेन्द्र सिंह वर्मा अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट , नरेंद्र प्रधान , राजकुमार चेयरमैन राया , महाकाल संदीप सिंह, रामवीर सिंह ब्लॉक प्रमुख बलदेव. दीदी राधिका रसिक और सोनिया सिंह ने कार्यक्रम संबोधित किया मानव सेवा की सराहना की, संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शीला देवी ने पूजा अर्चना कर के सभी अतिथियों को सम्मान किया