नववर्ष मेला समिति कार्यकारिणी घोषित

 

नववर्ष मेला समिति कार्यकारिणी घोषित
– कमलेश अरोड़ा अध्यक्ष, प्रदीप श्रीवास्तव महामंत्री, मुकेश शर्मा मीडिया प्रभारी बने

मथुरा((ब्यूरो )नववर्ष मेला समिति की बैठक में कमलेश अरोड़ा को अध्यक्ष, प्रदीप श्रीवास्तव को महामंत्री एवं मुकेश शर्मा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। समिति द्वारा नवसंवत्सर (हिन्दू नववर्ष) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर एक दिवसीय विशाल नववर्ष मेला चैत्र कृष्ण अमावस्या तदनुसार 8 अप्रैल 2024 को सेठ बी०एन०पोद्दार इंटर कॉलेज, मथुरा के मैदान पर आयोजित किया जायेगा।
नवसंवत्सर (हिन्दू नववर्ष) की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले विशाल हिन्दू नववर्ष मेला के संबंध में नववर्ष मेला समिति की बैठक शुक्रवार को देर रात्रि सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में आयोजित की गई।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग संघचालक डॉ० वीरेंद्र मिश्रा द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यकारिणी में संरक्षक सुरेश चंद्र अग्रवाल करांची वाले, नारायण दास अग्रवाल जीएलए विश्विद्यालय एवं जयप्रकाश शर्मा रहेंगे। मार्गदर्शक मण्डल में राजीव कृष्ण अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, आचार्य ब्रजेंद्र नागर एवं बल्देव प्रसाद अग्रवाल रहेंगे। समिति का अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा एवं महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव को बनाया गया है। यादवेंद्र अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, डॉ० सी० एल० डुल्लू, डॉ० शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं इं० राजकुमार शर्मा सभी को उपाध्यक्ष बनाया गया। डॉ० दीपा अग्रवाल, योगेश आवा, अजय शर्मा, अनिरुद्ध अग्रवाल एवं सुभाष सैनी को मंत्री बनाया गया। कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल सर्राफ एवं सह कोषाध्यक्ष गंगाधर अरोड़ा होगें।
मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा होगें। प्रचार प्रमुख रामदास चतुर्वेदी एवं सह प्रचार प्रमुख रूपेश चौधरी होगें। देवेश कुमार कार्यालय प्रमुख, प्रतियोगिता प्रमुख हरवीर सिंह एवं सह प्रतियोगिता प्रमुख बालकिशन अग्रवाल, दीपेश श्रीवास्तव एवं राजीव पाठक होंगे।
कार्यकारिणी सदस्य कैलाश अग्रवाल, भुवन भूषण लकी, राजू यादव, रामवीर यादव, बबीता अग्रवाल, डॉ० मुकेश आर्य बंधु, अवधेश उपाध्याय, हेमंत अग्रवाल, राजेश पिंटू, नानक चंद महावर, मयंक कक्कड़, कौशल अग्रवाल, सरदार राजेंद्र सिंह होरा, राजेंद्र पटेल, केपी सिंह लोधी, नानक चंद्र महावर, समीर बंसल, विशाल रौहेला, नीलम पांडेय, कीर्ति मोहन, अश्वनी गर्ग, नीरज शर्मा, मीरा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, अंशुल गोस्वामी, लता अग्रवाल, राजेश पचौरी एवं तरुण सैनी सहित 56 कार्यकारणी सदस्य बनाए गए हैं।
इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह छैल बिहारी ने मेला की भूमिका रखी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह डॉ० संजय अग्रवाल, शिवकुमार शर्मा, श्रीओम, डॉ० सीमा मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा ने किया।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles