*नन्हे बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल*
*आरबीएस किड्स पैराडाइज ने धूमधाम से मनाया 5वां वार्षिकोत्सव*
आगरा। ताजनगरी स्थित आरबीएस किड्स पैराडाइज स्कूल का 5वां वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ केबीसी फेम हिमानी बुंदेला, समाजसेवी गौरव वाष्णेय और स्कूल संस्थापक हरिओम ने दीप प्रवज्जलित कर किया। रिश्ते थीम पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से छात्र-छात्राओं ने की। मुख्य अतिथि हिमानी बुंदेला ने अपने भाषण में छात्र-छात्राओं को अनुशासन पालन व पूरा मन लगाकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल प्रबंधक जितेंद्र सविता ने बताया कि समारोह में दागों से बंधा.. बॉलीवुड गीत पर बच्चो ने अपनी समूह नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चो द्वारा पिता से नाम है तेरा.. और मेरी मम्मी… गाने की नृत्य प्रस्तुति से पूरा स्कूल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बच्चो ने पापा कहते है बड़ा नाम करेगा.. पर अभिवावको को भावविभोर कर दिया तो बच्चो ने वन्देमातरम गीत से कार्यक्रम का माहौल देशभक्तिमय कर दिया।
प्रधानाचार्य मेघा शर्मा ने बताया कि बच्चो ने मोबाइल की बढ़ती हुई लत और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से जागरूक करते हुए प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया। बच्चो ने जिंगल डांस, फैंसी ड्रेस पंजाबी संगीत और बॉलीवुड गानों पर जमकर धमाल मचाया। मंच से अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन मेघा एवं राखी ने किया। इस अवसर पर हरिश्चनद, डॉ. अक्षय, प्रीति, नेहा, रिया, किरन, पारुल, रेखा, दीप्ति, स्नेहा लता, संदीप, शिवम् आदि मौजूद रहे।