किसानों ने नगर निगम में अधिकारियों को चेतावनी दी है अगर अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं किया तो आगरा के चारों तरफ जो सीवर नहर विभाग के नालों में एस टी पी के द्वारा डाला गया है इनको पूर्ण तरीके से बंद करने की चेतावनी दी है ।
टीम का नेतृत्व एसडीओ पंकज कुमार अग्रवाल , जे ई सुशील कुमार,जिलेदार लक्ष्मी नारायण, शीशपाल विवेक कुमार, शशि कुमार, ने व किसान नेता श्याम सिंह चाहर के साथ मौके पर कर दिया बंद ।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर के पास अपर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद प्रशाद ने फोन पर कहा कि किसानों की मांग जायज है पूर्व के अधिकारियों ने जो गलती की है आज नगर निगम और किसानों को झेलना पड़ रहा है । किसान नेता ने साफ शब्दों में कह दिया देश कानून से चलता है ना कि आपके आदेश से,आपने कोई अनुमति नहर विभाग के अधिकारियों से नहीं ली तो आप कैसे नहर विभाग के नाले में गंदे पानी को डाल सकते है । नियमावली के तहत काम करें,गंदे पानी नहर विभाग के नाले में नहीं डालें सकते, नहर विभाग के अधिकारियों के साथ जल्दी बैठक कर समाधान निकालने का वादा किया है, किसान नेता ने साफ शब्दों में कहा नगर निगम के गंदे पानी से धरती के अंदर पीने का पानी भी खराब हो रहा है इसका जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारी हैं, इस पानी से क्षेत्र में महामारी फैलने की पूर्ण आशंका व्याप्त हो रही है ।