मदन सारस्वत
.नगर निगम ने की बड़ी कार्यवाही 4000 वर्गगज जगह को कराया खाली
चला नगर निगम का पीला पंजा
वृन्दावन सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी के नेतृत्व में राजपुर खादर के गाटा संख्या 488 मैं बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें चारागाह की 4000 वर्गगज जगह पर लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा था गुरुवार को नगर निगम की टीम ने सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे और निर्माण को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कराया गया जिसमे अलग-अलग 7 निर्माण ध्वस्ती करण किया गया इस सरकारी भूमि की कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है इस कार्यवाही से खादर में कर रहे अवैध निर्माण करने वालों में खलबली मच गई है सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी का कहना है की सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी इस कार्यवाही में सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी. गंगाराम कानूनगो ओम बाबू लेखपाल प्रवर्तन टीम नगर निगम और जमुना पार थाना पुलिस मौजूद रही.