फतेहपुर सीकरी । कस्बा के संतोष नगर ने आज हारे के सहारे श्री खाटू श्याम प्रभु का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षउल्लास के साथ श्याम प्रेमियों ने मनाया । इस दौरान श्री खाटू श्याम प्रभु के चित्र पर फूल माला पहना प्रसाद वितरण किया गया । देवउठनी एकादशी के दिन ही भगवान श्री श्याम का जन्मोत्सव पूरे देश में श्याम प्रेमी मानते हैं । श्याम प्रेमी विशाल गर्ग ने बताया कि जो भी दुखिया या जीवन से हारा हुआ व्यक्ति श्री श्याम के दरबार में जाकर हाजिरी लगाता है उसके सारे दुख व कष्ट श्री श्याम प्रभु हर लेते हैं उनके जीवन में कोई कष्ट अवध नहीं रहती । इस दौरान प्रमुख रूप से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील अध्यक्ष प्रमेंद्र फौजदार ,मनीष मंगोली वाले , अजय सिंहल ,विष्णु अग्रवाल , कालू राजपूत , जुगेंद्र वर्मा , राजकुमार , अजीत अग्रवाल , सौरभ लवानिया आदि मौजूद रहे ।