अछनेरा –देवोत्थान ऐकादशी के अवसर पर अछनेरा के द्वारिकाधीश मंदिर मे तुलसी -सालिग्राम विवाह धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ ।
मंदिर के महंत नरेंद्र शर्मा पप्पू द्वारा तुलसी -सालिग्राम विवाह की सभी रस्मे विधि-विधान से कराई गई ।विवाह के मुख्य यजमान यश बंसल और साक्षी बंसल रहे ।इस दौरान मेहंदी, हल्दी, भात,लगन सभी रस्मे दो दिन मे आयोजित की गई । मंगलवार को तुलसी -सालिग्राम विवाह का आयोजन किया गया, जिसमे महिला मंडल द्वारा गीत संगीत के साथ विवाह की सभी रस्मे निभाई गई । इस अवसर पर सरिता बंसल, शशी अग्रवाल, कमला शर्मा, कमला वर्मा, मधु उदैनियाॅ, सरिता बंसल, ऊषा वर्मा, रीता गर्ग, प्रभा अग्रवाल, मीरा गोयल, रीमा अग्रवाल, मीना वर्मा, राधिका अग्रवाल, कैलाश गर्ग, शीतल वर्मा, नगीना वर्मा आदि मौजूद थी ।