रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश की विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 डॉ वागिश कुमार जी महाराज तृतीय पीठाधीश्वर कांकरोली नरेश जी के आदेशानुसार व कांकरोली युवराज वेदांत कुमार जी महाराज एवं सिद्धांत कुमार जी महाराज के निर्देशानुसार दिनांक 11 नवंबर को सायं काल 5:00 बजे धनवंतरी पूजन द्वारकेश औषधालय में होगा और 12 नवंबर को दीपावली मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में मनाई जाएगी और दीपावली पूजन सायं काल 6:30 बजे होगा तत्पश्चात कान जगाई होगी जिसमें गौ माता के कान में गोवर्धन पूजा के लिए आने का निमंत्रण दिया जाएगा व 13 तारीख को प्रातः 10:00 बजे गोवर्धन पूजा होगी व 3:30 बजे से 7:30 बजे तक अन्नकूट के विशेष दर्शन होंगे
अतः समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि दर्शन कर पुण्य के भागी बने