देश सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाता मथुरा का युवा।
मथुरा के एक और युवा श्री बिट्टू घोष ने आर्मी कमीशन देहरादून में लेफ्टिनेंट के रूप में चयनित होकर मथुरा का मान बढ़ाया ।ज्ञात हो कि की बिट्टू घोष वर्तमान में अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एन सी सी प्रशिक्षक हवलदार दामोदर घोष जो संयुक्त राष्ट्र संघ की सेना में इजराइल एवं लेबनान में तैनात रह चुके हैं के सुपुत्र हैं। पिता की अनुपस्थिति में , कोरोना काल की गंभीर परिस्थितियों के बीच अपनी मां बानी घोष की प्रेरणा से इस युवा बिट्टू घोष ने देश सेवा का अपना संकल्प जारी रखा।
ऑफीसर्स ट्रेंनिंग अकादमी बिहार में चयनित होने के बाद मैकेनिकल इंजीनियर कॉलेज पुणे में उसने इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की एवं अब लेफ्टिनेंट के रूप में सेवा में चयनित होकर मथुरा का गौरव बढ़ा रहे हैं।
अमरनाथ शिक्षण संस्थान परिवार ने इस अवसर पर बिट्टू घोष एवं दामोदर घोष को हार्दिक बधाइयां दी ।