दुर्वासा ऋषि मंदिर पर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती
फतेहपुर सीकरी के गांव दूरा में महर्षि दुर्वाषा ऋषि मंदिर पर पुरुषार्थ सेवा संगठन व सत्य सनातन संघ के कार्यकर्ताओ ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न किसानों के मशीहा स्व चौधरी चरण सिंह जी जयंती मनाई वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे आज भी पूरा भारत उन्हें नमन करता है इस मौके पर जिग्नेश कहरवार,विपिन अग्रवाल,विराट कहरवार,सुभाष सिंघल,सुभाष उप्रेती,प्रिंस,बंटी,सुगम,चितर्भुज,संजू,मनीष शर्मा,राहुल,एवं सैकड़ो संगठन के कार्यक्रता एवं ग्रामीण उपस्थित हुए
गोविन्द शर्मा