दुर्वाषा युवा संगठन बॉलीबॉल टूनामेंट

दुर्वाषा युवा संगठन बॉलीबॉल टूनामेंट के अंतर्गत खेले गए गर्ल्स और बॉयज टीमों के सेमीफाइनल मुकाबले

 

आगरा। फतेहपुर सीकरी के ग्राम पंचायत दूरा में दुर्वाषा युवा संगठन द्वारा कीड़ास्थल ग्राउंड में रविवार को बॉलीबॉल टूनामेंट के तहत गर्ल्स व बॉयज टीमों के सेमीफाइनल मुकाबले हुए विपिन अग्रवाल ने बताया कि 11जनवरी से 12 जनवरी तक गांव के बुर्जग व कमेटी के सदस्यों की देख रेख में टूनामेंट सम्पन्न हुआ सेमीफाइनल मुकाबले में गर्ल्स टीम दिल्ली व अलीगढ़ के बीच खेला वहीं अलीगढ़ टीम ने बड़े रोमांचक साथ प्रथम स्थान पर विजयी रही। अलीगढ़ टीम का कमेटी के द्वारा ट्रॉफी व 3100 रुपये देकर स्वागत किया व दिल्ली टीम को ट्रॉफी व 1100 रुपये देकर स्वागत किया। व सेमीफाइनल में बॉयज की टीम में गाजियाबाद व एम बी क्लब आगरा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें फाइनल में अपना एम बी क्लब टीम विजयी का हाथ थामा। भाजपा नेता भूपसिंह इन्दोलिया,चंद्रभान कहरवार,मास्टर फूलसिंह,मधुसूदन सिंह,डॉ भूरी सिंह,रिपुदमन सिंह,विराट कहरवार,देवा सिंह,गजेंद्र राजपूत,दलीप सिंह,एवं अन्य लोगों के द्वारा प्रथम विजयी टीम एम बी क्लब आगरा टीम का ट्रॉफी देकर व 11000 रुपये की धनराशि देकर भव्य स्वागत किया। व दुतीय टीम गाजियाबाद को ट्रॉपि व 5100 रुपये की धनराशि देकर स्वागत किया इस मौके पर विपिन अग्रवाल,अजरुद्दीन कहा,शालू,रिंकू,टिंकू शर्मा,प्रभात शुक्ला,विष्णु शुक्ला,होरीलाल वर्मा,जिगनेश कहरवार,राहुल,सुरेश सिंह,नेहनु सिंह, शिशुपाल कटारा,ओमप्रकाश आर्य,एवं विभिन्न लोग एकत्रित हुए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles