दादा गुरु ने दिनेश शर्मा को जीत का दिया आशीर्वाद
मथुरा ( ब्यूरो धर्मयात्रा )श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे पक्षकार दिनेश शर्मा को दादा गुरु ने जीत का आशीर्वाद दिया। दिनेश श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर के केस में हिंदुओं की जीत होगी क्योंकि न्यायालय सबूत के आधार पर फैसला देती है और सबूत हिंदू पक्ष के पास में है। हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि दादा गुरु कई वर्षों से केवल नर्मदा नदी का जल ग्रहण कर ही जीवित रह रहे हैं। वह अन्न ग्रहण नहीं करते हैं, यह संत स्वयं भगवान समान है। दिनेश शर्मा ने बताया कि दादा गुरू ने उनसे कहा है कि आप चिंता न करें भगवान श्री कृष्णा आपके साथ हैं और आपने भगवान कृष्ण मंदिर मुक्त होने तक अन्न त्याग दिया है। पैरों में जुते चप्पल भी नहीं पहनते हैं आपका त्याग तपस्या और बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आपकी जीत अवश्य होगी। दिनेश शर्मा, श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से ईदगाह मस्जिद को हटाने वाले केस में पक्षकार हैं और इन्होंने एक संकल्प लिया था कि जब तक श्री कृष्ण मंदिर से मस्जिद नहीं हटेगी तब तक ये अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। उन्होंने ऐसा संकल्प लिया है। वहीं दादा गुरु को संपूर्ण विश्व मानता है। दादा गुरु इतना तेज चलते है कि अन्न खाने वाला सामान्य आदमी भी इनके साथ नहीं चल पाता है।