अछनेरा — अछनेरा के प्राचीन द्वारिकाधीश मंदिर मे तुलसी सालिग्राम विवाह के पहले सोमवार को लगन का आयोजन किया गया , इसके बाद हल्दी मेहंदी कार्यक्रम हुआ ।सरिता बंसल, शशी अग्रवाल, कमला शर्मा, ऊषा वर्मा, रीता गोयल, मधु उदैनियाॅ, आदि मौजूद थी ।
मंगलवार को तुलसी -सालिग्राम विवाह का आयोजन किया जाएगा । इस विवाह के यजमान यश बंसल और साक्षी बंसल हैं।