तीन वारंटीयो को भेजा जेल काफी समय से थी फरार
अछनेरा – अछनेरा पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे तीन वारंटीयो को पुलिस कमिश्नरेट के आदेश अनुसार गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया गया! यह वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे कलुआ, केशव, लाखन को न्यायालय भेज दिया गया! पुलिस टीम के साथ मौजूद थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र,एस एस आई जितेंद्र सिंह और अन्य स्टाफ मौजूद रहा!