ताजनगरी में 10 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का होगा आयोजन
आगरा । आगामी 10 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को आगरा राइजिंग पार्क संजय प्लेस पर स्वामी विवेकानंद जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस” के उपलक्ष में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसका पोस्टर विमोचन आज आगरा राइजिंग पार्क में दोपहर 3:00 बजे संपन्न हुआ। पोस्टर विमोचन में कार्यक्रम के सहसंयोजक रोहित कटयाल द्वारा कार्यक्रम के पोस्टर अनावरण के साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवि एवं कवयित्री और साहित्यकारों के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की संयोजक एवं ताज लिटरेचर क्लब की अध्यक्ष भावना वरदान शर्मा ने कहा विवेकानंद जयंती जिस देश युवा दिवस के रूप में मानता है उसके उपलक्ष में हमने इस कवि सम्मेलन का आयोजित करने जा रहे हैं । इसका उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से और साहित्य से जोड़ने का है।
कार्यक्रम में दिव्या पांडे, बृजेश पंडित आगरा राइजिंग के सदस्य आरपी सक्सेना नाट्रांजलि थियेटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह शर्मा दी मीडिया प्रोडक्शन के निदेशक गौरव शर्मा फ्रैंक एडवरटाइजर्स के निदेशक अमरीश नाथ द्वारा दीप प्रजलन किया गया।
कार्यक्रम में राजकुमार शर्मा, बृजेश अग्रवाल सुरेश शर्मा, कवयित्री अनुपम दीक्षित, नेहा तोमर, विकास शर्मा, ओपी अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन ताज लिटरेचर क्लब ,नाट्रांजलि थियेटर आर्ट्स, डी मीडिया प्रोडक्शन ,कराओके क्लब, प्रैंक एडवरटाइजर्स एवं कैट व्यापारिक संगठन एवं आगरा राइजिंग संस्था के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न शहरों से सुप्रसिद्ध कवि/ कवयित्री एवं साहित्यकार काव्य पाठ करेंगे।
गोविन्द शर्मा