Report Madan sarswat mathura
ग्रामीण बोले फ्री वाले राशन का पैसा लेता है डीलर
– परेशान लोग पहुंचे अधिकारियों के दरवाजे
मथुरा। ग्राम दौताना के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राशन डीलर फ्री का राशन देने के ऐवज में भी पैसे मांगता है। ग्राम दौताना राशन डीलर की शिकायत लेकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण आपूर्ति कार्यालय छाता जा पहुंचे और राशन डीलर द्वारा राशन नहीं देने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर जिन लोगों को राशन देता भी है तो घटतौली करता है। कार्ड धारकों के साथ अभद्रता के साथ बात करता है। सरकार के द्वारा फ्री में दिए जाने वाले राशन का भी पैसा ले लेता है। ग्रामीणों ने बताया कि उसके गांव में नगमा नाम से राशन की दुकान है। जिसे उसके पति मुफीद संचालित करते हैं। यह राशन डीलर गरीबों के राशन को डकार रहा है। जब से यह राशन की दुकान आई है तभी से इसकी शिकायत जारी हैं। यह डीलर अपनी मर्जी से राशन को बाटता है कोई कुछ भी इनके सामने बोलता है उसे गाली गलौज देकर भगा देता है। आपूर्ति निरीक्षक मोहन प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि आज दोताना डीलर की शिकायत लेकर लोग कार्यालय पर आए हुए हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते निष्पक्षता के साथ जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।