ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश में होगा भव्य छप्पन भोग
रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा हेतु पधारे डॉक्टर वागिश कुमार जी महाराज अपने आराध्य ठाकुर द्वारिकाधीश को छप्पन भोग घरायेंगे
पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया की पुष्टिमार्ग के संप्रदाय की तृतीय पीठ के पीठाधीश्वर डॉक्टर वागिश कुमार जी महाराज काकरोली नरेश जी के द्वारा 25 तारीख को प्रातः काल 8 बजे मां यमुना जी का पूजन किया जाएगा और तत्पश्चात बृज 84 कोस की यात्रा हेतु नियम ग्रहण किया जाएगा जिसमें पूज्य महाराज जी के साथ उनकी बहु और उनके युवराज श्री श्री 108 वेदांत कुमार जी महाराज एवं सिद्धांत कुमार जी महाराज यमुना पूजन करेंगे व यात्रा का नियम लेंगे जिसके पाश्चात् महाप्रभु जी की बैठक पर झारी भरेंगे और चरण स्पर्श करेंगे
25 तारीख को मंदिर के दर्शन के समय में परिवर्तन किया गया है जिसके अनुसार 25 तारीख को मंगला के दर्शन यथावत खुलेंगे और श्रृंगार के दर्शन भी यथावत खुलेंगे और 8:15 पर दर्शन बंद हो जाएंगे अर्थात 8:15 के बाद प्रातः काल कोई भी झांकी नहीं खुलेगी
सायंकाल 4 बजे 56 भोग के दर्शन खुलेंगे जो लगभग रात्रि 8 बजे तक होंगे
56 भोग की तैयारी पिछले लगभग 15 दिनों से निरंतर चल रही है और पूज्य महाराज श्री अपने आराध्य को छप्पन भोग घराने के बाद ही आगामी कार्यक्रम करेंगे