टोल मैनेजर को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने सौंपा ज्ञापन
आगरा । वुधवार आज को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे फतेहाबाद टोल प्लाजा के मैनेजर श्रीकृष्णा जूरेल को ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह ने बताया कि यूनियन के पदाधिकारी को एक्सप्रेस वे पर आने जाने की सुविधा मिली हुई थी। पिछले दिनों कंपनी चेंज होने के उपरांत यह सुविधा बंद हो गई थी और भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के वाहनों को निकलने नहीं दिया जा रहा था परिचय देने के उपरांत भी टोल यूनियन के वाहनों को नहीं निकलने दे रहे थे।
. यूनियन के पदाधिकारी ने विरोध जताते हुए कहा कि पुरानी व्यवस्था लागू नहीं हुई तो राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्योराज सिंह के निर्देशन पर लखनऊ और फतेहाबाद के टोल प्लाजा पर 10जनवरी 2025 को किसान पंचायत होगी। ज्ञापन देने वालों में श्री हारुण खान एडवोकेट मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा,श्री पदम सिंह यादव प्रदेश उपाध्यक्ष,श्री देवेंद्र यादव प्रदेश सचिव,श्री जगत मोहन मंडल उपाध्यक्ष श्री उमेश यादव युवा महानगर अध्यक्ष,श्री कृष्ण वीर यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, श्री अरविंद यादव जिला सचिव, श्री कमलेश शास्त्री मंडल प्रभारी आचार्य जी जीतू यादव बंटू यादव आदि शामिल रहे।