टूंडला रेलवे स्टेशन पर दो रेलवे गाड़ियों के ठहराव की मिली सौगात
टूंडला (कमर अहमद )क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय रेल सलाहकार समिति की बैठकों में श्री श्रीकृष्ण गौतम द्वारा रखी मांग एवं उनके अनुरोध पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल एवं फिरोजाबाद के सांसद डॉक्टर चंद्रसेन जादौन द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री को लिखे पत्र एवं श्री गौतम द्वारा निरंतर रेल मंत्रालय में उच्च अधिकारियों से संपर्क करने पर रेल मंत्रालय द्वारा दो रेल गाड़ियों नई दिल्ली -कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12033/12034 एवं पुरी- आनन्द विहार टर्मिनल नंदन कानन एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12815/12816 के ठहराव के आदेश श्री विवेक कुमार सिन्हा संयुक्त निदेशक (कोचिंग) द्वारा जारी कर दिए गए हैं। शीघ्र ही केंद्रीय मंत्री एवं सांसद द्वारा हरी झंडी दिखाई जाने की तिथि निर्धारित करने पर उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ठहराव की तिथि तय की जाएगी। टूंडला रेलवे स्टेशन पर इससे पहले चार रेल गाड़ियों लिच्छवी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस,आनंद विहार -वाराणसी एवं वेरावल- वाराणसी ट्रेनों का ठहराव एक वर्ष के अंतराल में किया गया है ।