क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों पर ताबड़ तोड़ कार्यवाही
Report Saurav Agra
आगरा /अछनेरा-थाना अछनेरा क्षेत्र में रविवार को शासन आदेशानुसार चिकित्सा विभाग ने अवैध रूप से चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से चल रहे तीन क्लीनिकों को सीज कर दिया है आपको बता दें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में चल रहे अभियान के तहत रविवार दोपहर को क्षेत्र में झोलाछाप क्लीनिकों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम ने अछनेरा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए क्षेत्र की तीन अवैध क्लीनिकों को सीज कर दिया है तीनों क्लीनिकों के संचालकों के विरुद्धथाना अछनेरा में मुकदमा दर्ज कराया है चिकित्सा अधिकारी अमित रावत ने बताया कि अछनेरा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे तीन क्लीनिकों के संचालकों मे एक अछनेरा एक ,साधन और एक ब्यारा में क्लीनिकों पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए तीनो क्लीनिकों को सीज कर दिया है
इस दौरान-डॉ अमित रावत,डॉ प्रजापति,डॉ दीपकश्रीवास्तव, डॉ करन प्रताप सिंह मौजूद रहे