फतेहपुर सीकरी । कस्बा के दुलारा रोड स्थित पूजा मैरिज होम में आज छात्र-छात्राओं के हित में काम करने वाली संस्था गुरुकुल द ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा विगत दिवस ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को शील्ड ,प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया । पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह की शुरुआत दोपहर 2 बजे मां सरस्वती के चित्र प्रदीप जलाकर पूर्व प्रधान यादराम कुशवाहा, एसडी मॉडर्न स्कूल के प्रबंधक राजवीर सिंह, समाजसेवी रघुवीर सिंह, बीजेपी के ओम कांत डागुर ,डॉ मुस्तकीम, संस्था के संस्थापक संजय परमार ने संयुक्त रूप से की। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में करीब 650 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से 100 विजेता छात्राओं को आज सम्मानित किया गया । पुरस्कार वितरण समारोह में स्वागत गान के पश्चात छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी तो हाल में तालियां बजने लगी । छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक डॉ राजवीर सिंह ने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा और हौसला मिलता है । जीके प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र के साथ प्रथम विजेता छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विशेष रूप से संस्था के अध्यक्ष सौरभ सागर ,व्यवस्थापक गौरव कुशवाहा, राजकुमार ,रिंकज कुशवाहा, शिवम शर्मा ,मनीष कुमार ,शिवम सागर, संजय पाराशर , संजीव चौधरी , सनी सविता , शिक्षक राजेंद्र शर्मा, अमित पाराशर, महावीर वर्मा समय बड़ी संख्या में अभिभावक को छात्र-छात्र मौजूद रहे सभी का आभार व अभिनंदन संस्थापक संजय परमार ने जगाया ।