Madan sarswat Mathura
मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा में शनिवार की शाम उन छात्र-छात्राओं के लिए यादगार लम्हा बन गई जिन्होंने यहां प्रवेश लेकर प्रबंधन और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नए प्रतिमान गढ़ने का संकल्प लिया है। आरम्भ 2023 में छात्र-छात्राओं ने शाम सात बजे तक नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। फ्रेशर्स पार्टी का शुभारम्भ श्रीगणेश वन्दना से हुआ।
जी.एल. बजाज में शनिवार की शाम युवा छात्र-छात्राओं के नाम रही। फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने डांस, सोलो सांग, शायरी आदि से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। आरम्भ-2023 में पश्चिमी धुनें बजीं तो दूसरी ओर छात्र-छात्राओं ने पंजाबी भांगड़ा और पुराने गीतों को नये धुन पर गाकर सभी की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एण्ड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम रहा, जिसमें तीन राउंड हुए।
प्रथम राउंड रैम्पवॉक, द्वितीय राउंड टैलेंट तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र-छात्राओं से विविध ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए। अंत में निर्णायकों ने अंडर-ग्रेजुएट स्तर पर बीटेक सीएसई के यागनिक शर्मा-बीटेक सीएसई-एआई की शिप्रा सिंह को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना। इसी कड़ी में पोस्ट-ग्रेजुएट स्तर पर एम.बी.ए. की हर्षिता सिंह-विजय बहादुर को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना गया। संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने मिस और मिस्टर फ्रेशरों को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मिस और मिस्टर फ्रेशर चुने गए छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए विश्वास दिलाया कि वे अपनी लगन और मेहनत से संस्थान की गरिमा को चार चांद लगाएंगे। कार्यक्रम को अनुशासित तरीके से चलाने में डॉ. रमाकांत बघेल, डॉ. भोले सिंह, डॉ. उदयवीर सिंह, डॉ. शशी शेखर, डॉ. शिखा गोविल, डॉ. अमित पाराशर, डॉ. अजय उपाध्याय, मोहम्मद मोहसिन, लोकेश शर्मा तथा संस्थान के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मंधीर वर्मा ने आभार माना।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में नवागंतुक एमबीए और बी.टेक के छात्र-छात्राओं से लगन और मेहनत से शिक्षा अर्जित करने का आह्वान किया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जी.एल. बजाज का शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्व है। यहां से तालीम हासिल छात्र-छात्राएं नेशनल-मल्टीनेशनल कम्पनियों में उच्च पैकेज पर सेवाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं सैकड़ों विद्यार्थी शासकीय सेवाओं में रहते हुए संस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं।