जिला महामंत्री राजीव वर्मा का नगला रामबल में हुआ सम्मान समारोह,शिक्षकों के विरुद्ध अकारण निलंबन एवं वेतन रोकने की कार्रवाई पर लगाएंगे रोक
कागारौल /आगरा । यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के लगातार तीसरी बार जिला महामंत्री पद पर हैट्रिक बनाने वाले जिला महामंत्री राजीव वर्मा का कंपोजिट विद्यालय नगला रामबल के प्रधान अध्यापक संजीव कुमार शर्मा ने स्वागत किया। जिसमें जिला महामंत्री राजीव वर्मा का पगड़ी, माला, पटका एवं उपहार देकर सम्मानित किया। जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने कहा कि यह उनके लिए अविस्मरणीय पल है ।जिला महामंत्री पद की गरिमा बनाए रखते हुए शिक्षकों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। विभागीय समस्याओं से शिक्षकों को मुक्त रखा जाएगा और अधिकारियों की अकारण ही शिक्षकों के प्रति निलंबन या वेतन रोकने जैसी कार्रवाई को रोका जाएगा।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फैसल ने किया।कार्यक्रम में गीता कुमारी, अलका गुप्ता,मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद नासिर,राजवीर सिंह,समीर और हसन आदि उपस्थित रहे।
गोविन्द शर्मा