जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

मदन सारस्वत मथुरा । जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को अच्छी सुविधा देने और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए । उन्होंने जिला अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं जैसे आपातकालीन वार्ड, एनआरसी सेंटर, बच्चा वार्ड, दवा वितरण केंद्र, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउण्ड, डायलिसिस, एक्स-रे, पैथोलॉजी और ब्लड बैंक का गहनता से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुरुष और महिला वार्डों में भर्ती मरीजों से उनके उपचार और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों की समस्याओं को सुनते हुए चिकित्सकों को बेहतर सुविधायें प्रदान करने के निर्देश दिए। अस्पताल में भर्ती मरीजों को उनकी स्थिति के अनुसार उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने चिकित्सा कर्मियों को निर्देश दिए कि मरीजों का समय-समय पर बीपी, बुखार, शुगर, अन्य संबंधित समस्याओं की जांच करते रहें। दवा वितरण केंद्र पर उन्होंने एक्सपायरी दवाओं का विशेष ध्यान रखते हुए समय रहते वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डिजिटल एक्स-रे और पैथोलॉजी सेवाओं की गुणवत्ता को जांचते हुए, उन्होंने रिपोर्ट की समयबद्धता और दैनिक जांच की संख्या की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था और समय पर जांच रिपोर्ट और दवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढाने के निर्देश दिए।
मरीजों को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए 50 बेड का अलग से एक हॉल सरकार द्वारा बनाया जा रहा है, उसमें अच्छी क्वालिटी की व्यवस्था होगी। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवन में गुणवत्ता से कार्य कराने के निर्देश दिए। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भी यहां तबियत बिगड़ जाती है, उनको भी अच्छी सुविधा मिले ऐसी सरकार की मंशा है। जिलाधिकारी ने मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को जांच तथा खाने के मैन्यु की जानकारी ली और सीएमएस को निर्देश दिये कि मरीजों को ससमय भोजन एवं दवायें उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिये कि अस्तपाल की रंगाई पुताई कराई जाये तथा अस्पताल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान


दिया जाये। निरीक्षण में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिकू सिंह राही, डिप्टी कलेक्टर अजीत सिंह, सीएमएस मुकुल बंसल, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी, डॉ सिद्धार्थ, डॉ अमन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles