जाट महासभा आज मनाएगा अमर वीर बलदानी गोकुला जाट का 355 वाँ बलिदान दिवस
कागारौल/आगरा । अखिल भारतीय जाट महासभा के जिलामहामंत्री वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने बताया भारतवर्ष के इतिहास में अमर बीरबल बलदानी वीरवर गोकुल सिंह उर्फ गोकुला जाट का 355 वाँ बलिदान दिवस आज 1 जनवरी 2025 दिन बुधवार को प्रातः 11:00 बजे आगरा लाल किले के पास स्थापित उनकी प्रतिमा के समक्ष हवन यज्ञ व माल्यार्पण कर मनाया जाएगा इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा वीरवर गोकुला जाट ने औरंगजेब जैसे क्रूर आतातायी के छक्के छुड़ा दिए थे और गड़ी तिलपत में औरंगजेब को तीन दिन तक युद्ध कराया था और औरंगजेब की लाखों की प्रशिक्षित सेना को अपनी 20000 की अप्रशिक्षित सेना से युद्ध कराया था और औरंगजेब के छक्के छुड़ा दिए थे गोकुल सिंह ने औरंगजेब के अनेक फौजदारों को मार डाला था गोकुल सिंह ने समस्त हिंदू समुदाय की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी थी औरंगजेब ने धोखे से पकड़कर आगरा कोतवाली पर अंग अंग कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी जिस जगह को अब फुब्बारा चौक के नाम से जाना जाता है।
गोविन्द शर्मा